आजमगढ़ में दुष्कर्म का वांछित मामा के घर से गिरफ्तार
रिपोर्ट:शिव लाल यादव
आज़मगढ़ ।क्षेत्र की एक युवती द्वारा तहरीर दी गई थी कि अभिषेक कुमार पुत्र शिवपूजन निवासी बभनौली थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ द्वारा शादी का झांसा देकर अवैध सम्बन्ध बनाने तथा शादी करने को कहने पर मना करते हुये गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 270/23 धारा 376/504/506 भादवि बनाम अभिषेक कुमार पुत्र शिवप्रसाद ग्राम बभनौली थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ . आशीष कुमार पुत्र अमरनाथ साकिन अरया थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ का अभियोग पंजीकृत कराया गया ।उच्चाधिकारीगण द्वारा मुकदमें में नामजद आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया । प्राप्त सूचनानुसार उप निरीक्षक हरेराम यादव मय हमराहीयान के देखभाल क्षेत्र व पोस्टर पार्टी ड्यूटी मे मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुई कि मुकदमा में नामजद आरोपी अभिषेक कुमार पुत्र शिवपूजन निवासी बभनौली थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ अपने मामा आशीष कुमार के घर पर आया हुआ है मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास कर उप निरीक्षक हरेराम यादव मय हमराही के द्वारा अभियुक्त अभिषेक उपरोक्त को मौके पर पहुंचकर कारण गिरफ्तारी बताते हुये आज दिनांक 27.06.2023 को समय करीब 09.20 बजे सुबह में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय चालान किया गया। दौराने गिरफ्तारी मा0सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशो/निर्देशों का अक्षरशः पालन किया गया।