आजमगढ़: सड़क के किनारे युवक का शव पड़ा मिला
रिपोर्ट:शिव लाल यादव
आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के नंद नगर बाजार के पास सोमवार की सुबह एक युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया। कुछ ही देर में मृतक के पास से मिले कागजातों के आधार पर उसकी पहचान श्रीराम विश्वकर्मा (42) निवासी बेलूपुर थाना मेहनगर के रुप में की गई। पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।