पीडीए पेड़ रोपण कर पर्यावरण का दिया संदेश
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
बलिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वान पर 01 से 07 जुलाई 2024 तक ‘‘पीडीए पेड़‘‘ रोपण कार्यक्रम लगातार जारी है। इसी क्रम में रविवार को पूर्व राजस्व मंत्री उप्र सरकार अम्बिका चौधरी बघेजी-थम्हनपुरा सम्पर्क मार्ग स्थित पुल से पहले पीपल, बरगद, पाकड़ का पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण के संदेश दिए। बताया कि इस साल गर्मी और हीट वेव ने जिस तरह रिकार्ड तोड़ा है इससे भी आने वाले दिनों में बदतर स्थिति हो सकती है। ऐसे में समय रहते हम चेत जाए। अन्यथा वह दिन दूर नहीं जब धरती में प्राणी नामक चीज ही नहीं बचेगी। कार्यक्रम में पूर्व प्रधान अमडरिया एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता लालबाबू यादव , वैना ग्राम प्रधान महेश यादव, थम्हनपुरा ग्राम प्रधान अखिलेश भारती जी, पूर्व प्रधान वैना बिजली यादव , पूर्व छात्र नेता दिनेश यादव , पूर्व प्रधान गंगहरा धर्मेन्द्र सिंह सहित तमाम लोग रहे।