अधिवक्ताओं पर लगे मुकदमे को वापस लेने के लिए की नारेबाजी
आज़मगढ़।अधिवक्ताओ पर दर्ज फर्जी मुकदमे को वापस लेने की मांग को ले कर मंगलवार को अधिवक्ताओ ने तहसील परिसर में चक्रमण कर नारेबाजी कर मुकदमें को वापस लेने की मांग किया।बार कौन्सिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर 7 फरवरी को अधिवक्ताओ ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका था।चौकी प्रभारी लालगंज ने पुतला फूंके जाने के आरोप 18 अधिवक्ताओं को नामजद करते हुए 150 अज्ञात अधिवक्ताओ के विरुद्ध देवगांव कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया ।उक्त मुकदमे की जानकारी होते ही अधिवक्ताओ में आक्रोश व्याप्त हो गया ।फर्जी मुकदमे को वापस लेने की मांग को ले कर अधिवक्ता आन्दोलित है।आक्रोशित अधिवक्ताओ ने मंगलवार को अधिवक्ताओ के ऊपर दर्ज मुक़दमे को वापस लेने तथा साजिशन मुकदमा दर्ज कराने वाले के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग को ले कर तहसील परिसर में चक्रमण कर प्रदर्शन किया ।इस अवसर पर हामिद अली ने अधिवक्ताओ को सम्बोधित करते हुए बताया कि सोमवार को जिले के वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ जिलाधिकारी से मिलकर मुकदमे की वापसी हेतु मांग पत्र दिया गया तथा मुकदमे की वापसी तक शांति पूर्ण आंदोलन चलता रहेगा ।चक्रमण करने में विंध्यवासिनी राय,रामसेवक यादव ,धर्मेश पाठक ,शीतला राय ,चन्द्रमोहन यादव , हरी यादव ,इन्द्रभानु चौबे ,आत्मा राम,लल्ले मिश्रा ,संतोष राय,जितेंद्र सिंह ,सूर्यमणि यादव ,रामविजय सिंह ,पंकज सोनकर सहित काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।