बलिया में चाकू लगने से वृद्ध महिला की मौत बीच बचाव करने का महिला ने किया प्रयास गोलू के बजाय वृद्ध महिला को लगी चाकू
रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
बलिया। रसड़ा कस्बा के उत्तरपट्टी मोहल्ले में सोमवार की देर शाम एक पक्ष द्वारा एक युवक की पिटाई की जा रही थी। जिसे बचाने में एक महिला की चाकू लगने से मौत हो गई। महिला की हत्या के बाद पूरे मोहल्ले में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तरपट्टी मोहल्ला निवासी गोलू राजभर (20) पुत्र हरिशंकर राजभर सोमवार की शाम करीब सात बजे पानी टंकी की ओर किसी काम से गया हुआ था, तभी किसी बात को लेकर एक पक्ष के लोगों ने पीट दिया। जब वह घर आ रहा था तो फिर बदमाश उसको दोबारा पीटने लगे। यह देख मोहल्ले की रमावती देवी (60) पत्नी छोटक राजभर बीच बचाव करने गई। बीच बचाव के दौरान बदमाशों ने गोलू पर चाकू से हमला किया, लेकिन चाकू गोलू की बजाय रमावती देवी को लग गई। आनन-फानन में रमावती को सीएचसी रसड़ा पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि घटना में गोलू राजभर (20) पुत्र हरिशंकर राजभर तथा दूसरे पक्ष के गोलू राजभर (22) व आयुष राजभर (19) पुत्रगण बहादुर राजभर भी घायल हो गए।