कंफर्म टिकट बनाने में आरोपी गिरफ्तार

 

 

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

 

 

बलिया। आरपीएफ ने प्रतिबंधित साफ्टवेयर ‘गदर’ की मदद से कंफर्म टिकट निकालकर कालाबाजारी करने वाले दुकानदार को गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त वाराणसी एन रामकृष्णन के निर्देशन पर प्रभारी निरीक्षक बीके सिंह, उपनिरीक्षक जयेंद्र मिश्रा ने सोमवार को सुरेमनपुर रानीगंज बाजार में एक दुकान पर छापा मारा। दुकान के संचालक आनंद शर्मा से पूछताछ के उपरांत टिकट बनाने के लिए उपयोग किए गए कम्प्यूटर को चेक किया। महानगरों के लिए बुक किए गए 19 टिकट बरामद हुए। टिकट की कीमत चार हजार रुपये है। दुकानदार वेटिंग लिस्ट होने के बावजूद प्रतिबंधित साॅफ्टवेयर की मदद से कुछ सेकेंड में ही कंफर्म टिकट निकाल देता था। कंफर्म टिकट के लिए दो से तीन गुना पैसा लेता था। आरपीएफ टीम ने बरामदगी के आधार पर दुकान के संचालक आनंद शर्मा के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर उसका चालान कर दिया।

Related Articles

Back to top button