युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में लगाई फांसी

 

रिपोर्टर संजय सिंह

रसड़ा (बलिया) नगर के स्टेशनरोड में सीताराम गली में रहने वाले युवक किशन कुमार तिवारी (19) पुत्र देवेंद्र नाथ तिवारी ने मंगलवार सबेरे संदिग्ध परिस्थितियों फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्वजनों के अनुसार किशन कुमार तिवारी सोमवार को पूजा सामग्री लेकर घर आया था। रात्रि समय वह खाना खाकर सो गया। प्रात: 6 बजे जब उसे जगाने का प्रयास किया गया किंतु दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा न खुलने पर दरवाजा तोड़ा गया तो उसका शरीर पंखे के सहारे फांसी के फंदे पर लटक रहा था। स्वजन उसे रसड़ा सीएचसी लाए जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। युवक किन परिस्थितियों में मौत को गले लगाया पुलिस इसकी जांच में जूट गई है।

Related Articles

Back to top button