आजमगढ़:चुनाव जीतने के बाद जनता का आभार प्रकट करने पहली बार आजमगढ़ पहुंचे सपा सांसद धरेंद्र यादव
Azamgarh: SP MP Dharendra Yadav arrived in Azamgarh for the first time to thank the people after winning the elections
आजमगढ़:सपा सांसद धर्मेंद्र यादव पूर्व कार्यक्रम के तहत जनता के अभिवादन के लिए 8 जुलाई को ही आजमगढ़ में डेरा डाल दिए है। जो 14 जुलाई तक आजमगढ़ के विभिन्न विधान सभाओं का भ्रमण करेंगे।इसी कार्यक्रम के तहत उन्होंने 9 जुलाई को गोपालपुर विधान सभा का दौरा किया।जहां से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी नफीस अहमद विधायक हैं।
उन्होंने नफीस अहमद के साथ गोपालपुर विधान सभा के विभिन्न मार्केटों का दौरा करके आम जनता का आभार प्रकट किया।
गोपालपुर विधान सभा के नसीरपुर बाजार के पास स्थित सपा के चुनावी केंद्रीय कार्यालय पर धर्मेंद्र यादव के स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था।जहां पर जनता का आभार प्रकट करने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आजमगढ़ की जनता ने मुझे जीता कर जो सम्मान दिया है इसके लिए मैं हमेशा यहां के लोगों का ऋणी रहूंगा ।उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यहां की हर समस्या को दूर करना मेरी प्रथिमिकता हैंउन्होंने कहा कि यहां की जनता ने सपा को जीता कर बाबा साहेब के संविधान को बचा लिया है ।
अब भाजपा चाह कर भी संविधान नहीं मिटा पाएगी क्यों कि अब विपक्ष इतना मजबूत होगया है कि भाजपा की मनमानी को चलने नहीं देगा।