रसड़ा में रेलवे ट्रैक पर महिला का शव मिलने से सनसनी

 

 

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

बलिया। मऊ रेल खंड के पहाड़पुर अंडरपास पुलिया के समीप रेलवे ट्रैक पर मंगलवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में 30 वर्षीय अज्ञात महिला का शव खून से लतपथ मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव की शिनाख्त का प्रयास किया गया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। नीला व लाल रंग की साड़ी पहनी हुई महिला के दोनों हाथों में कंगन था तथा चेहरे के कई हिस्सों पर खून के निशान पाया गया। महिला की मौत ट्रेन के सामने छलांग लगाने से हुई है या फिर कोई उसे मारकर आत्महत्या का रूप देने प्रयास किया। इसकी वास्तविक सच्चाई तो पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।

Related Articles

Back to top button