बठिंडा पुलिस ने नशा तस्करों के सात बैंक खातों को किया फ्रीज
Bathinda police freeze seven bank accounts of drug traffickers
बठिंडा: बठिंडा पुलिस ने नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके सात बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है। इन खातों में मौजूद एक करोड़ 7 लाख 6 हजार भी फ्रीज हो गए हैं।
तलवंडी के डीएसपी साबो राजेश सनेही ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों मोड़ मंडी में एक व्यक्ति के पास से बड़ी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद होने पर मामला दर्ज किया गया था।
इसके बाद कार्रवाई करते हुए उसके सात बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया। इन खातों में 1 करोड़ 7 लाख 6 हजार रुपए थे। उन्होंने बताया कि आरोपी की अन्य जायदाद की जानकारी भी उच्च अधिकारियों भेज दिया गया है और जल्द ही उसकी जायदाद फ्रीज की जाएगी।
मोड़ मंडी निवासी तरसेम चंद ने मामले को लेकर मोड़ और तलवंडी साबो थाना में मामला दर्ज कराया था। इस पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई की।