सीसीएफ के फ्लाइंग स्कॉट ने एक फर्नीचर मार्ट पर छापे की कार्रवाई कर सील किया

CCF's Flying Scott raided and sealed a furniture mart

बैतुल तहसील आठनेर से रिपोर्टर अर्पण चिठोरे

बैतूल के उत्तर वन मंडल की रानीपुर रेंज में सीसीएफ के फ्लाइंग स्कॉट ने एक फर्नीचर मार्ट पर छापे की कार्रवाई कर उसे सील कर दिया है। यह मार्ट स्वीकृत स्थल से 4 किमी दूर कुही गांव में चल रहा था। यहां फर्नीचर बनाने की कई मशीनें और अवैध सागौन जब्त की गई है, जबकि एक अन्य कार्रवाई सारणी रेंज के चोपना में भी की गई है।

सीसीएफ पीके मिश्रा को मिले इनपुट के आधार पर उन्होंने फ्लाइंग स्कॉट को कार्रवाई के लिए भेजा था। रानीपुर रेंज के कुही में फर्नीचर का काम करते हुए अमले ने यहां एक व्यक्ति को पकड़कर कई मशीनें जब्त की।

यहां लंबे समय से फर्नीचर का अवैध रूप से निर्माण किए जाने की जानकारी मिल रही थी। स्थानीय अमले ने जब यहां कार्रवाई नहीं की तो सीसीएफ को यहां स्कॉट भेजना पड़ा।

स्कॉट के संलग्न अधिकारी एसडीओ जय धारवे ने बताया कि यहां की गई कार्रवाई में करीब 0.700 घन मीटर सागौन की लकड़ी मिली है, जिसकी अनुमानित कीमत हजारों रुपए में है। मौके से रिंदा मशीन, एक हॉर्स पावर की मोटर व अन्य उपकरण जब्त किए गए हैं।

बताया जा रहा है कि यहां पकड़े गए युवक शुभम पर कार्रवाई के लिए फ्लाइंग स्कॉट ने स्थानीय अमले को सौंपा है, जिस पर वन संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाबताया जा रहा है कि यहां पकड़े गए युवक शुभम पर कार्रवाई के लिए फ्लाइंग स्कॉट ने स्थानीय अमले को सौंपा है, जिस पर वन संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

जानकारी मिली है की यह फर्नीचर मार्ट रानीपुर में स्वीकृत है, लेकिन संचालक यहां काम न कर चार किमी दूर कुही में फर्नीचर निर्माण कर रहा था। उप वन क्षेत्रपाल फिरोज खान, वन रक्षक अशोक गढेकर, संजय मालवीय, जयराम टेकाम, राजेश काले, कैलाश बार्सकर, स्थाई कर्मी लल्लू पवार और रफीक खान ने कार्रवाई की। अमले ने यहां दुकान सील कर दी है, जबकि उपकरण और सागौन की लकड़ी जब्त कर ली है।

चोपना में भी कार्रवाई

इधर वनमंडल स्तर से भी चोपना में कार्रवाई की गई है। सारणी और रानीपुर रेंजर शरदेंदु नायक ने बताया की आईएफएस विनोद जाखड़ के नेतृत्व में चोपना में करीब 29 हजार रू कीमत की सागौन सिल्ली, चरपट जप्त की गई है।

Related Articles

Back to top button