डिजिटाइजेशन के विरोध में शिक्षकों ने की बैठक।
जिला संवाददाता ,विनय मिश्र
देवरिया: भलुअनी उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लाक इकाई की बैठक मंगलवार को बीआरसी परिसर में सम्पन्न हुई। जिसमें शिक्षको की समस्याओं को लेकर बैठक की गई और डिजीटाईजेशन को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए ब्लाक अध्यक्ष विनोद मिश्र ने कहा कि संघ द्वारा शिक्षकों की लंबित समस्याओं के निराकरण हेतु शासन को अनेक बार पत्र प्रेषित किया गया है। जिसमे परिषदीय शिक्षकों को पुरानी पेंशन, उपार्जित अवकाश, प्रतिकर अवकाश, निशुल्क चिकित्सा सुविधा अनुमन्य करने जैसी मांगे सम्मिलित है। परन्तु उसका निराकरण नही किया गया है। ऊपर से शिक्षक ऐसे स्थानों पर काम कर रहा है जहाँ आवागमन हेतु सड़क नही है। पैदल यात्रा करके दुर्गम मार्ग में नदी, जलभराव, पगडंडी से होते हुए जाता है। ऊपर से ऑनलाइन उपस्थिति का आदेश दिया गया है।
उन्होंने बताया कि 11 और 12 जुलाई को ब्लाक संसाधन केंद्र पर 2बजे के बाद असहमति पत्र पर हस्ताक्षर कराया जाएगा। इसी क्रम में 13 को ज्ञापन, 14 जुलाई को हैश टैग तथा 15 से लेकर 23 तक जान जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। सरकार द्वारा मांगे न माने जाने पर बीएसए कार्यालय पर 23 जुलाई को विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। बैठक को दुर्गानंद दीक्षित, अजय मणि, युगेश तिवारी, राम पाल सिंह, मंत्री सुभाष यादव, संजय सिंह,श्रीनिकेत तिवारी आदि ने संबोधित किया।
इस दौरान राजीव तिवारी, रामप्रवेश यादव, अभिनंदन उपाध्याय, गोविंद सिंह, अपना पटेल, विजय मिश्र, विजय गिरि, प्रद्युम्नश्याम सिंह, रविशंकर यादव, रफीक लारी, चंद्रभूषण तिवारी, दिनेश मिश्र, रंजीत यादव सहित सौकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।