खेतों में पानी जमा होने से किसान चिंतित
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
बलिया। कुदरत के कहर से किसान परेशान हैं। खरीफ की बुवाई के लिए जब पानी की जरूरत थी तब खेत सूखे रहे।खरीफ की फसल की बुवाई जून माह के दूसरे सप्ताह बाद शुरू हुई, लेकिन बारिश न होने से किसानों की बुवाई की तैयारियां धरी की धरी रह गईं।अब लगातार हो रही बारिश के कारण खेतो मे जल जमाव हो गया है जिसके कारण खरीफ की फसल मक्का,जोन्हरी,अरहर की बुआई पिछड़ने के कारण किसान चितिंत व परेशान है।किसानों का कहना है कि बारिश के कारण खेतो में पानी लग गया है जिससे बुआई नही हो पाएगी।क्षेत्र के समरथपाह,लाखपुर कठही,बबुआपुर भरखोखा,गायघाट,मुड़ाडीह भरसौता,विगही,आदि गांव के हजारो एकड़ खेतो में पानी लगने के कारण खेती करने पर संकट के बादल मंडरा रहा है।अगर बारिश नही रुकी तो खरीफ की फसल को बुआई नही हो पाएगी।वही कुछ किसानों का कहना है कि खेत लगान पर लेकर हम खेती करते है ताकि परिवार का भरण पोषण कर सके।लेकिन ये स्थिति रही तो हमे भूखे मर जायेंगे।