Azamgarh news:दो मोटरसाइकिल की आमने सामने हो गई भिड़ंत,चार गंभीर…
रिपोर्ट:रामअवतार स्नेही
आजमगढ़आजमगढ:गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर फरीहां मार्ग पर मोहिउद्दीनपुर के पास दो मोटरसाइकिल सवार आपस में भिड़ गए जिसमें दो मोटरसाइकिल सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।बताया जाता है कि गंभीरपुर थाना क्षेत्र के खराटी गांव निवासी राजमती 52 वर्ष पत्नी राममिलन अपनी बेटी अनीता के साथ अपने पुत्र मोहित के मोटरसाइकिल से फरिहा बाजार की तरफ से अपने घर जा रहे थे जैसे ही वह मोहिउद्दीनपुर मुहम्मदपुर के पास पहुंची कि गंभीरपुर थाना क्षेत्र के सिद्धि पुर गांव निवासी मणिवंत पुत्र समर बहादुर सिंह अपने मोटरसाइकिल से फरिहा की तरफ जा रहा था और दोनों मोटरसाइकिल में भिड़ंत हो गई। जिससे राजमती 52 वर्ष उनका पुत्र मोहित 21 वर्ष ,अनीता 22 वर्ष तथा मणिवंत 31 वर्ष गंभीर रूप से घायल हुए वही करण कुमार एडवोकेट समाजसेवी ने 108 नंबर एंबुलेंस को बुलाया तथा गंभीरपुर थाना पुलिस को सूचित किया गंभीरपुर थाना पुलिस विजय प्रकाश मौर्य अपने हमराहीयों के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर पहुंचाया जहां पर चिकित्सक ने हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।