होशियारपुर में शिरोमणि अकाली दल सर्कल सदस्य के बेटे का शव मिलने से सनसनी
Sensation due to finding the dead body of the son of Shiromani Akali Dal circle member in Hoshiarpur
होशियारपुर, 11 जुलाई: होशियारपुर-चंडीगढ़ मार्ग पर माहिलपुर कस्बे से बड़ी खबर सामने आई है। यहां के सुनसान इलाके में शिरोमणि अकाली दल सर्कल सदस्य के बेटे का शव मिला है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
माहिलपुर थाने की पुलिस को कस्बे के बाहरी सुनसान इलाके में एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने युवक की पहचान शिरोमणि अकाली दल सर्कल सदस्य प्रधान दया सिंह के छोटे बेटे के रूप में की। दया सिंह की तरफ से बेटे के लापता होने की सूचना पहले दी गई थी। मौके पर एसपी सरबजीत सिंह बहिया भी मौजूद थे।
युवक की उम्र करीब 28 साल थी, जो कि शादीशुदा और गांव मेगोवाल का रहने वाला था। युवक के पिता दया सिंह मेगोवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका बेटा एक दिन पहले से घर से लापता हो गया था और उसका फोन भी बंद आ रहा था। इसके बाद उसका आज शव बरामद हुआ है।
उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले उनके बड़े बेटे की भी माहिलपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब उनके छोटे बेटे की भी मौत हो गई है। पीड़ित परिवार ने न्याय की मांग करते हुए पुलिस प्रशासन से मामले की गंभीरता से जांच करने की अपील की है।
मौके पर पहुंचे एसपी सरबजीत सिंह बाहिया ने बताया कि पुलिस को आज ही युवक के लापता होने की सूचना मिली थी और इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
उन्होंने आगे बताया कि मृतक कुछ दिन पहले ही नशा मुक्ति केंद्र से बाहर आया था और आज भी उसके पास से एक सिरिंज और एक चम्मच बरामद हुआ है। जिससे ऐसा लग रहा है कि नशे का इंजेक्शन लगाते समय उसे दिल का दौरा पड़ा, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच बढ़ाई जाएगी।