शतचंडी पाठ समापन आज,13 जुलाई माता काली की मंत्रोच्चार से प्राण, प्रतिष्ठा
रिपोर्टर संजय सिंह
रसड़ा (बलिया) नगर में भव्य नव निर्मित माता काली मंदिर नगर के पूरब दक्षिण कोटवारी मार्ग पर स्थित नव निर्मित माता काली के मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा हेतु शतचंडी पाठ के लिए 7 जुलाई को कलश स्थापना कर चल रहे 7 जुलाई से 12जुलाई तक शतचंडी पाठ आज आज 12 जुलाई को समापन के तदुपरांत 13 जुलाई शुक्रवार को विधि विधान मंत्रोचार कर माता काली को अह्वान कर प्राण प्रतिष्ठा विद्व्त जनो द्वारा किये जाने के पश्चात 14 को भव्य विशाल भंडारा आयोजित है जिसमें सभी आस्था के भक्त श्रद्धालुओ को मां आशिर्वाद लेते हुए प्रसाद ग्रहण करें व इस पुनीत कार्य को सफल बनाने की अपील की गयी है इस कार्य को सम्पन्न कराने व मंदिर को जीर्णोद्धार मे तनमन सहयोग कर रामचन्द्र सिंह उर्फ ध्रुव सिंह ने कहा की मां के कृपा से हम इस अपने जीवन में इच्छा रही की अपने नगर गांव घर के मंदिर को एक नया आयाम रूप देकर भव्य मंदिर का निर्माण कर जीर्णोद्धार कर माता काली का मूर्ति स्थापित कर माता के कृपा का पात्र बनूं जिसे माने हमें यह सब दिया है जिससे यह कार्य सम्पन्न हो रहा है।इस अवसर मंगल सिंह,रामबाबू,संजय भोला, लखन गुप्ता गोपाल कृष्णा आदि रहे।