Azamgarh news:डी- 116” गैंग का सरगना बना मनोज यादव, सूचीबद्ध हुआ अजित शुक्ला…
रिपोर्ट:आफताब आलम
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने शराब तस्कर अभियुक्त मनोज यादव पुत्र स्व0 मोती यादव निवासी अमदही थाना जहानागंज जो वर्तमान समय में जनपद में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए शराब की तस्करी कर बेचने जैसे अपराध कारित कर रहा है। इसकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकशु लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर *“सूचीबद्ध” (शराब तस्कर गैंग) किया है। इसका *कोड नं0- “डी- 116”* होगा। जिसका सक्रिय सदस्य अजित शुक्ला पुत्र तिर्थराज शुक्ला निवासी अमदही थाना जहानागंज है ।