शी चिनफिंग ने वानुअतु के प्रधानमंत्री चार्लोट सलवाई से भेंट की

Xi Jinping Meets with Prime Minister Charlotte Salwai of Vanuatu

बीजिंग, 12 जुलाई:चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने शुक्रवार को पेइचिंग के जन वृहत भवन में चीन की औपचारिक यात्रा कर रहे वानुअतु के प्रधानमंत्री चार्लोट सलवाई से भेंट की। शी चिनफिंग ने चीन-वानुअतु संबंधों के विकास को बढ़ावा देने में प्रधानमंत्री सलवाई की दीर्घकालिक महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की।

 

शी चिनफिंग ने कहा कि वानुअतु प्रशांत द्वीप देशों में चीन का अच्छा दोस्त और अच्छा साझेदार है। चीन और वानुअतु के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद 42 वर्षों में दोनों देशों के बीच दोस्ती मजबूत होती रही है और दोनों हमेशा एक-दूसरे के मूल हितों से जुड़े मुद्दों पर एक-दूसरे का दृढ़ता से समर्थन करते हैं। चीन चीन-वानुअतु संबंधों के विकास को बहुत महत्व देता है। चीन वानुअतु के साथ उच्च स्तरीय राजनीतिक आपसी विश्वास को गहरा करने, संयुक्त रूप से उच्च गुणवत्ता वाले ‘बेल्ट एंड रोड’ का निर्माण करने, सभी मौसम और सर्वांगीण मैत्रीपूर्ण सहयोग को गहरा करने और चीन-वानुअतु साझा भविष्य वाले समुदाय के निर्माण के लिए मिलकर काम करने को तैयार है।

 

चार्लोट सलवाई ने कहा कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग के उत्कृष्ट नेतृत्व में चीन ने विकास में बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। देश एकता और स्थिरता बनाए रखे हुए है और चीनी शैली के आधुनिकीकरण के साथ राष्ट्रीय कायाकल्प के महान उद्देश्य को बढ़ावा दे रहा है। दोनों पक्षों ने ‘चीन और वानुअतु का संयुक्त वक्तव्य’ जारी किया और दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को उन्नत करने और नए युग में चीन-वानुअतु साझा भविष्य वाले समुदाय का निर्माण करने पर सहमति व्यक्त की।

 

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Related Articles

Back to top button