ब्रेकिंग न्यूज़ आजमगढ़:आकाशीय बिजली की चपेट में आने से भैंस के साथ किसान की मृत्यु
रिपोर्ट: रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:आजमगढ़ जिला के रौनापार थाना क्षेत्र के हैदराबाद गांव निवासी सूर्यनाथ यादव 60 वर्ष पुत्र स्वर्गीय शतलू यादव मंगलवार को अपराह्न 5:00 बजे के आसपास हैदराबाद सिवान में भैंस चरा रहे थे इसी बीच गरज और तड़क के साथ बारिश चालू हो गई जिसमें बिजली ने श्रीनाथ यादव और उनके भैंस को अपना शिकार बना लिया आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सूर्य नाथ यादव और उनके भैस की मौके पर ही मौत हो गई।यह खबर क्षेत्र में जंगल के बीच आग की तरह फैल गई परिजनों को जैसे पता चला परिजनों के बीच कोहराम मच गया सूचना पाकर मौके पर रौनापार पुलिस पहुंच कर जांच में जुट गयी थी।