पत्नी मिलन कांड के बाद चित्रकूट से किया जा रहा शिफ्ट,कासगंज जेल अब्बास अंसारी का नया पता,

उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन मुख़्तार अंसारी का विधायक बेटा अब्बास अंसारी का नया ठिकाना अब कासगंज जेल होगा. अब्बास अंसारी को चित्रकूट जेल से कासगंज जेल में शिफ्ट किया जा रहा है.जिसको लेकर कासगंज जिले में जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है. बताया जा रहा है कि चित्रकूट जेल से आज सुबह 6:00 बजे विधायक अब्बास अंसारी को लेकर पुलिस रवाना हुई है. करीब 2:00 बजे तक पुलिस अब्बास अंसारी को लेकर कासगंज जेल पहुंचेगी.सूत्रों के अनुसार एटा बॉर्डर से पुलिस की टीम काफिले को रिसीव कर कासगंज जिले की जिला जेल लेकर पहुंचेगी, क्योंकि कासगंज शहर से जिला कारागार की दूरी करीब 30 किलोमीटर है. जिला जेल में सुरक्षा की दृष्टि से हाई सिक्योरिटी बैरक में अब्बास अंसारी को रखा जाएगा. बताया जा रहा है कि कासगंज जिला कारागार में इससे पहले भी कई माफिया डॉन शिफ्ट होकर दूसरी जेलों से आ चुके हैं. सुरक्षा की दृष्टि से कासगंज जेल सुरक्षित मानी जाती है. वहीं सुबह से ही तमाम लोग मुख्तार अंसारी को देखने के लिए भी पहुंच रहे हैं.गौरतलब है कि मनी लांड्रिंग केस में अब्बास अंसारी को चित्रकूट जेल में बंद किया गया था. लेकिन जेल अधिकारीयों की सांठगांठ के चलते अब्बास अंसारी की पत्नी रोज उससे जेल में 3-4 घंटे की मुलाक़ात करती थी, इस दौरान दोनों प्राइवेट कमरे में मिलते थे और मोबाइल फोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा था. लेकिन इसकी सूचना डीएम और एसपी को लगी तो उन्होंने जेल में छापा मारकर दोनों को रंगे हाथों पकड़ा. इसके बाद जेल अधीक्षक समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत बानो को भी कोर्ट ने पांच दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है. जिस जेल में निकहत अंसारी पति के सात सुकून के पल गुजार रहीं थीं, अब उसे वहीं आम कैदियों की तरह रखा गया है।

Related Articles

Back to top button