इंदौरवासी 11 लाख पौधे लगा बनाएंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड: अमित शाह

Indore residents will create a world record by planting 11 lakh saplings: Amit Shah

इंदौर, 14 जुलाई: मध्य प्रदेश के इंदौर में रविवार (14, जुलाई) को 11 लाख पौधे लगाने का अभियान शुरू हो गया है। सूर्योदय के साथ इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इंदौरवासी 11 लाख पौधे लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराएंगे।

 

इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कार्यक्रम को लेकर एक्स पर एक पोस्ट डाला। उन्होंने लिखा- “आज एक विशेष दिन है, जब इंदौरवासी 11 लाख पौधे लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गये ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत मैं भी आज इंदौर (मध्य प्रदेश) के रेवती रेंज के बीएसएफ परिसर में पौधे लगाऊंगा।”

 

अमित शाह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण मोदी सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकताओं में से एक रहा है और वृक्षारोपण को सरकार ने जन-जन की चेतना का विषय बनाया है। साथ ही आज दोपहर में मध्य प्रदेश के सभी जिलों के 55 प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ भी करूंगा।

 

इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार सुबह पौधारोपण कर कार्यक्रम का आगाज किया। इस दौरान उनके साथ अधिकारी भी मौजूद रहे।

 

कैलाश विजयवर्गीय ने एक्स अकाउंट पर लिखा- “आज बनेगा विश्व कीर्तिमान, आज 14 जुलाई है और आज इंदौर शहर में वृहद पौधारोपण अभियान के अंतर्गत 11 लाख पौधे लगाकर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया जायेगा। इस अवसर पर आज सुबह पौधों का पूजन कर पौधारोपण का शुभारंभ किया। मेरे साथ महापौर, कलेक्टर आशीष सिंह, एमआईसी राजेंद्र राठौर समेत बीजेपी नेता उपस्थित रहे।”

 

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के शुरूआत की थी। उन्होंने देशवासियों से ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाने की अपील की थी। इसके बाद से ही देशभर में राज्य सरकारों द्वारा पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button