बड़ी काली माता का भव्य जीर्णोद्धार मंदिर में माता काली काली का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सम्पन्न
रिपोर्टर संजय सिंह
रसड़ा (बलिया) नगर के पूरब दक्षिण रसड़ा-कोटवारी मार्ग पर स्थित बड़ी काली माता का भव्य निर्माण कर जीर्णोद्धार मंदिर में शनिवार को विधि-विधान के साथ विधवत मंत्रोचार व यज्ञ हवन के पश्चात माता काली प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस बीच भक्तों द्वारा माता काली के जयकारों से पुरा रसड़ा क्षेत्र गुंजयमान होता रहा। लगभग डेढ़ वर्ष से माता काली मंदिर के विहंगम मंदिर का जीर्णोद्धार का कार्य कर चल रहा था। कार्यक्रम संयोजक रामचंद्र सिंह उर्फ ध्रुवजी तथा उनकी धर्मपत्नी राजकुमारी सिंह ने यजमान की भूमिका निर्हवन किया। इस अवसर पर राजेश सिंह, कामता सिंह, सर्वानंद उपाध्याया, मणिकांत तिवारी,ठाकुर मंगल भोला गुप्त रामबाबू गुप्त विनय सिंह प्रवीण सिंह आदि नेतृत्व में प्राण प्रतिष्ठा का संपूर्ण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस मंदिर में काली प्रतिमा स्थापित करने को लेकर 6 जुलाई को भव्य कलश यात्रा निकाली गई थी और सात जुलाई से शतचंडी का पाठ काशी के विद्धानों द्वारा किया जा रहा था। 14 जुलाई को पूर्णाहूति के दिन भव्य भंडारे का आयोजन के पश्चात यह धार्मिक अनुष्ठा सम्पन्न हो जायेगा।