ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ पांचवें टी20 में भारत दे सकता है नए खिलाड़ियों को मौक़ा

India may give chance to new players in the fifth T20 against Zimbabwe

हरारे, 14 जुलाई: भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच आज पांचवां और अंतिम टी20 मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। भारत पहले ही इस सीरीज़ में 3-1 की अपराजेय बढ़त बना चुका है, लेकिन दोनों टीमें इस मुक़ाबले को जीतने के लिए ज़ोर लगाएंगी।

 

सीरीज के पहले मैच में जीत हासिल करने के बाद ज़िम्बाब्वे अब तक एकजुट प्रदर्शन करने में क़ामयाब नहीं हो पाया है। बेहतरीन फ़ॉर्म में चल रहे, ज़िम्बाब्वे के कप्तान सिंकदर रज़ा चाहेंगे कि उनकी टीम एक जीत के साथ इस सीरीज़ का अंत करें लेकिन शुभमन गिल एंड कंपनी भी एक और जीत के लिए पूरी तरह से तैयार है।

 

गिल और रज़ा पर होंगी सबकी नज़रें?

 

अगर ज़िम्बाब्वे इस मैच में भारत को एक अच्छी टक्कर देना चाहता है तो उनके गेंदबाज़ों को सबसे पहले शुभमन गिल को आउट करने की ज़रूरत है। गिल ने इस सीरीज़ में 52.33 की बेहतरीन औसत से अब तक कुल 153 रन बनाए हैं। गिल काफ़ी सूझ-बूझ के साथ काफ़ी टिक कर बल्लेबाज़ी करने का प्रयास कर रहे हैं, और इससे भारतीय टीम को काफ़ी लाभ भी मिला है। भारतीय टीम ने चौथा मैच शनिवार को 10 विकेट से जीता था।

 

वहीं ज़िम्बाब्वे अपने कप्तान सिकंदर रज़ा से एक और बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद करेगा। रज़ा ने इस सीरीज़ में गेंदबाज़ी काफ़ी अच्छी की है और पांच विकेट भी निकाले हैं लेकिन बल्ले के साथ उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है। पहले टी20 में ज़िम्बाब्वे को मिली जीत में रज़ा प्लेयर ऑफ़ द मैच थे और उस मैच में उन्होंने तीन विकेट लिए थे और 17 रन बनाए थे।

 

भारत दे सकता है युवा खिलाड़ियों को मौक़ा

 

भारत इस सीरीज़ में 3-1 से आगे है। अब इस बात की पूरी उम्मीद है कि आज के मैच में कुछ युवा खिलाड़ियों का डेब्यू हो सकता है। तुषार देशपांडे और हर्षित देशपांडे को अब तक इस सीरीज़ में एक भी मैच नहीं मिला है। उन्हें डेब्यू करने का मौक़ा मिल सकता है। साथ ही जितेश शर्मा को भी मैच में शामिल किया जा सकता है।

 

कहां और कब देखें भारत-ज़िम्बाब्वे का यह मैच

 

भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच पांचवें टी20 मैच का सीधा प्रसारण सोनी लिव पर भारतीय समायनुसार 4:30 बजे से देखा जा सकता है।

Related Articles

Back to top button