अस्पताल में गोली मारकर मरीज की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Patient shot dead in hospital, police investigating

नई दिल्ली, 14 जुलाई। राष्ट्रीय राजधानी के जीटीबी एनक्लेव अस्पताल में एक युवक ने गोली मारकर एक मरीज की हत्या कर दी। आरोपी युवक की उम्र 18 वर्ष बताई जा रही। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

 

पुलिस ने बताया, जीटीबी एनक्लेव के वार्ड 24 में गोलीबारी के संबंध में एक पीसीआर कॉल मिली थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो पता चला कि मरीज रियाजुद्दीन को 23 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

पुलिस ने बताया कि मरीज पेट की संक्रमण के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती था। रविवार शाम करीब चार बजे करीब 18 साल का एक युवक वार्ड में आया और गोली मारकर रियाजुद्दीन की हत्या कर दी।

पूरे मामले को लेकर एडिशनल डीसीपी विष्णु कुमार ने बताया कि हत्या की सूचना के तुरंत बाद पुलिस टीम अस्पताल पहुंची। वहां पता चला कि मरीज की मौत हो चुकी है। मृतक खजूरी खास का रहने वाला है। हमलावर के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। मौके पर तीन राउंड गोली मिली है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button