Azamgarh news:युवकों को खींचकर ले गई मौत,बुझे दो घरों के चिराग,परिवारों में मचा कोहराम,दोस्त से मिलने जा रहे चार युवकों का एक्सीडेंट

आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर शमशाबाद गांव के पास प्वाइंट 205 पर देर रात साढ़े दस बजे वैगनआर आगे चल रहे डंपर में पीछे से घुस गई। इस हादसे में वैगनआर में आगे बैठे दीपक गौतम (23) निवासी सवन सिकड़िया थाना गढ़वल व मुन्ना गुप्ता (24) निवासी अखिलापुर थाना रसड़ा जिला बलिया की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं पीछे की सीट पर बैठे करन शर्मा (22) निवासी चंदवार थाना रसड़ा व अतुल राजभर (24) निवासी देव हडिया थाना नगरा जिला बलिया गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही अहरौला थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भेज कर भर्ती कराया। जहां से दोनों को हॉयर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिए गए। मृतक दीपक गौतम तीन भाई व दो बहनों में सबसे छोटा था। वहीं मृतक मुन्ना गुप्ता दो भाई बताए गए है। घटना की सूचना घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।वैगनआर सवार चारों युवक अपने किसी दोस्त के यहां लखनऊ जा रहे थे। बलिया से चलने के बाद जब वे एक्सप्रेस वे पर चढ़े तो वीडियो बनाया और फेसबुक पर स्टेट्स के रूप में वीडियो को अपलोड करने के बाद कैप्शन लिखा निकले जन्नत की सैर करने। यह बात घटना के बाद मौके पर पहुंचे पीआरवी 1054 पर तैनात पुलिस कर्मी पंकज कुमार सिंह ने बताया। जन्नत की सैर के चक्कर में कार सवार दीपक व मुन्ना ने जहां अपनी जान गवां कर वास्तव में जन्नत पहुंच गए तो वहीं करन शर्मा व अतुल जीवन मौत से संघर्ष कर रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button