पूरी तरह अफवाह और बकवास है राजधानी एक्सप्रेस मार्ग परिवर्तन की चर्चा : नीरज शेखर
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
बलिया : राजधानी एक्सप्रेस के मार्ग परिवर्तन की चर्चा पूरी तरह अफवाह और बकवास है। उक्त बातें राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने चेयरमैन रेलवे बोर्ड से वार्ता के बाद बताई है।
राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने कहा कि इस बात की बड़ी तेज चर्चा थी की भारतीय रेल राजधानी एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन करने जा रही है। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में भी इसको लेकर बड़ी बेचैनी का आलम उत्पन्न हो गया था। सांसद ने कहा चेयरमैन रेलवे बोर्ड से जब इस बाबत वार्ता हुई तो उन्होंने इसे सिरे से खारिज कर दिया। राज्ससभा सांसद ने राजधानी एक्सप्रेस के मार्ग परिवर्तन की चर्चा को खारिज करते हुए कहा कि राजधानी एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन नहीं होगा।