Azamgarh news:सरकार के द्वारा चलाए गए वाटर सप्लाई पाइप लाइन अभियान दे रहा दुर्घटना को दावत
बोगरिया, आजमगढ़। गांव-गांव तक पहुंचाए जाने वाले हैं सरकार की पाइप लाइन वाटर सप्लाई अभियान से लिंक रोड़ों की दशा इस कदर खराब हो चुकी है कि आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं लिंक रोड़ों से गांव में जाने के लिए रास्ते पूरी तरह से बाधित हो चुके हैं बरसात के कारण गड्ढे जो खोदे गए हैं इसको पूरी तरह से पटवाया नहीं गया है जिस वजह से बरसात के कारण यह गड्ढों में तब्दील हो गए हैं कहीं-कहीं पर तो सड़कों को भी तोड़ दिया गया है।जिससे ग्रामीणों में काफी ज्यादा नाराजगी देखी जा रही है इन गड्ढों से स्कूलों के लिए जाने वाले बच्चों को काफी ज्यादा परेशानी हो रही है जिससे बच्चों को गांव से लेकर के मेन रोड तक पैदल जाना पड़ रहा है यदि गांव में कोई बीमार व्यक्ति हो तो एंबुलेंस भी गांव में प्रवेश नहीं कर पाएगा इन गड्ढों में चक्के फस जा रहे हैं जिसके कारण काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ठेकेदार बंधु अपना काम करके निकल चुके हैं और यह गड्ढे उसी तरह पड़े हुए हैं आखिर इन गड्ढों को किस प्रकार से ढका जाएगा और यह काम कौन कराएगा अगर यह जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया तो ग्रामीणों का आक्रोश और भी ज्यादा बढ़ता चला जाएगा। सरकार की अच्छी सोच जिस वजह से गांव में लोगों को वाटर सप्लाई से शुद्ध जल मिल सके यह सोच सरकार की पाइप लाइन के ठेकेदारों के द्वारा अधूरे कार्य कराने की वजह से धूमिल होती चली जा रही है ।