मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि कोई भी वादकारी न्याय से वंचित न रहे

 

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

 

 

बलिया ब्यूरो

मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि कोई भी वादकारी न्याय से वंचित न रहे और यह महसूस करे कि मुझे न्याय मिला। उक्त उदगार नवागत जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमित पाल सिंह ने पदभार संभालने के उपरांत अनौपचारिक वार्ता के दौरान व्यक्त दिए।

नवागत जिला जज वीडियो ने कॉन्फ्रेंसिंग रूम में अपने सभी मातहत न्यायिक अधिकारियों के साथ देर शाम तक बैठक की। जिला जज 1993 बैच के पीसीएस (जे) न्यायिक अधिकारी हैं। प्रथम पोस्टिंग एटा जनपद में सिविल जज (जूडी) के पद पर हुई। इसके बाद नैनीताल, अमरोहा, बागपत, बहराइच, आगरा तथा झांसी जनपद में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज बने, प्रयागराज, सहारनपुर के उपरांत जालौन(उरई), हापुड़ और फतेहपुर के प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय के पद पर आसीन रहे। जिला एवं सत्र न्यायाधीश के साथ सभी न्यायिक अधिकारी, एस ए ओ एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button