Azamgarh news:फर्जी कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन की खरीद फरोख्त करने वाला मलेशियाई अभियुक्त को उसके साथियो के साथ पांच अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट:आफताब आलम

आजमगढ़ थानाध्यक्ष गम्भीरपुर को क्षेत्र भ्रमण के दौरान गोपनीय सूचना प्राप्त हुयी थी कि कुछ मलेशियाई नागरिक ग्राम जमालपुर थाना क्षेत्र गम्भीरपुर मे आये है, और गाँव के कुछ लोगो के साथ मिलकर अपने अवैध उद्देश्यो की पूर्ति हेतु कूट रचित दस्तावेज तैयार कर जमीन की खरीद व विक्री का सौदा कर रहे है, जिसकी जाँच थानाध्यक्ष गम्भीरपुर द्वारा की जा रही थी । थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य मय हमराह कर्माचारीगण के देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन की चेकिंग मे मोहम्मदपुर तिराहे पर मौजूद थे कि सूचना मिली कि ग्राम जमालपुर मे कुछ मलेशियाई नागरिक जमालपुर गाँव के कुछ लोगो के साथ मिलकर अपने अवैध उद्देश्यो की पूर्ति हेतु जमीन की खरीद फरोख्त करने तथा आपराधिक कार्यो को कारित करने हेतु अवु होरैरा के घर पर एकत्रित है तथा इन सबके द्वारा कुछ मलेशियाई नागरिको के साथ मिलकर उनके नामो के कूट रचित वोटर आईडी कार्ड / आधारकार्ड / पैनकार्ड आदि बनवा लिये है जिसकी सहायता से ग्राम जमालपुर मे जमीन की खरीद फरोख्त करने की योजना बना रहे है शीघ्रता की जाय तो पकडे जा सकते है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष द्वारा हमराही कर्मचारीगण को मुखवीर सूचना से अवगत कराते हुए ग्राम जमालपुर के पास पहुँचे अबु हुरैरा के घर पर एक बरागी दविश दी गयी तो कमरे मे बैठे 05 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार लोगों में इश्तेयाक अहमद पुत्र बिन सर्फुद्दीन निवासी 736बी जालन सुल्तान महमूद 20400 क्वाले त्रिगांनू डिस्टिक त्रिगांनू मलेशिया हाल पता जमालपुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ़

2- अबु हुरैरा पुत्र मुश्ताक निवासी जमालपुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ
3- अबुल खैर पुत्र हसीबुद्दीन निवासी जमालपुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ
4- अंसार अहमद पुत्र मो. अनवर निवासी जमालपुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ
5- मो. अशहद पुत्र मो. अनवर निवासी जमालपुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button