आजमगढ़ में तमंचा कारतूस के साथ तीन चोर गिरफ्तार,चोरी की मोटरसाइकिल बरामद
आजमगढ़ जिले केअहरौला थाने की पुलिस ने अवैध तमंचा, कारततूस, चोरी की मोटरसाईकिल व नगदी के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। को प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र बहादुर सिंह मय हमराह उ0नि0 धनराज सिंह का0 हे0का0 कमलेश गुप्ता का0 विशाल सोनकर म0का0 संध्या सिंह चौहान को सूचना मिली कि ग्राम अताईपुर का गौरव उर्फ हीरा अपने अन्य साथियो के साथ ग्राम कन्दरा मे दिनांक 10/11.02.2023 की रात में यादव के घर चोरी किया था और उस चोरी के सामान को आपस मे मिल बाट कर आज भागने के फिराक मे है और एक मो0सा0 से गौरव अपने दो अन्य साथियो के साथ ग्राम अताईपुर की ओर से गनवारा की ओऱ आ रहे है। इनके पास नाजायज असलहा व गाजा तथा चोरी का सामान भी है। इस सूचना पर माहुल मेन रोड पर कन्दरा मोड के पास छिपकर इन्तजार करने लगे प्रभारी चौकी माहुल को मौके पर पहुचने के लिए बताया गया। कि थोडी देर बाद चौकी इन्चार्ज माहुल उ0नि0 श्री लालबहादुर बिन्द, का0 ऋषिकेश यादव, का0 सुनील कुमार कन्दरा मोड़ पर अताईपुर की तरफ से आनें वाले वाहनों को चेक करनें लगे कि थोडी देर बाद एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन व्यक्ति आते दिखायी दिये जिनकों घेरकर पकड़ लिया गया।
पकडें गये व्यक्तियों से बारी बारी से नाम पता पूछते हुये जामा तलाशी ली गयी।पूछने पर बताये कि साहब हम लोगों के अतिरिक्त दीपक कुमार उर्फ डीके निवासी अहमदनगर थाना झिंझाडा जनपद शामली भी था जो कुछ चोरी का सामान लेकर वह पहले ही जा चुका है। माहुल बाजार से हम लोगो नें मिलकर चुराया था। उक्त वाहन थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 30/2023 धारा 379 भादवि से संबंधित है।
➡एक अदद अँगूठी लेडीज पीली धातु दो अदद कान की बाली पीली धातु एक जोड़ा मीना सफेद धातु आठ अदद कंगन पीली धातु का बरामद हुआ, बरामद रुपया व आभूषण के बारे में पूछनें पर बताया कि साहब यह सारा रुपया व आभूषण ग्राम कन्दरी के यादव के यहाँ से दिनांक 10/02/2023 की रात में मैं तथा मेरे साथी आसू, रोहित व दीपक कुमार उर्फ डीके जो आसू के गाँव का रहनें वाला है नें मिलकर चोरी किया था। बरामद आभूषण व रुपया मु0अ0सं0 29/2023 धारा 380 भादवि से संबंधित है।
➡ एक अदद सिकड़ी का टुकड़ा पीली धातु का भी बरामद हुआ इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 32/2023 धारा 386 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत है। जिसका अभियुक्तगण 1. रोहित सिंह पुत्र श्यामकुमार निवासी जोधेवाल बस्ती थाना टिब्बा जनपद लुधियाना पंजाब (2) आसू पुत्र कालू निवासी खेडी जुनरदार अहमद गढ़ थाना झिंझाड़ा जनपद शामली उत्तर प्रदेश (3) गौरव कुमार उर्फ हीरा पुत्र दिनेश कुमार निवासी अताईपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ को कन्दरा मोड से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।