या हुसैन-या हुसैन की सदाओं के साथ भदोही में निकला ताजिया
जुलूस में हजारों-हजार की संख्या में अकीदतमंद रहे शामिल अखाड़ा के खिलाड़ियों द्वारा की गई फन-ए-सिपाहगिरी का मुजाहिरा
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। मोहर्रम की 10वीं तारीख बुधवार को यौमे आशूरा के दिन ताजिया का जुलूस निकाला। जिसमें हजारों-हजार की संख्या में अकीदतमंद शामिल रहें। लगभग 100 ताजिया जुलूस में शामिल रहे। जुलूस को देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस के जवानों की तैनाती रही। इसके साथ ही ड्रोन कैमरा व सीसीटीवी कैमरे से पुलिस द्वारा जुलूस की निगाहबानी की जा रही थी। कर्बला पहुंचने के बाद बारी-बारी से सभी ताजिया को ठंडा किया गया। जूलूस के मद्देनजर नगर को एक जोन व 6 सेक्टर में बांटा गया था।
नगर के विभिन्न मोहल्लों से बाद नमाज जोहर इमाम चौक पर रखे ताजिया को लेकर अकीदतमंद जुलूस की शक्ल में तकिया कल्लन शाह के लिए रवाना होने लगे थे। ताजिया जुलूस के मद्देनजर मेन रोड को पूरी तरह से सील कर दिया गया था। सायं तीन बजे के करीब 7 दर्जन से भी अधिक ताजिया का जुलूस कल्लन शाह तकिया पर पहुंच गया। इतनी संख्या में ताजिया संग भारी भीड़ से हर तरफ इंसानी समंदर दिखाई दे रहा था। तकिया कल्लन शाह पर अखाड़ा पहुंचने के कारण खिलाड़ियों द्वारा अपने कौशल कला का प्रदर्शन किया गया। जिसको देखने के लिए लोग एक-दूसरे के ऊपर लदे रहें। सायं 5 बजे के तकरीब या हुसैन-या हुसैन हुसैन जिंदाबाद-हुसैन जिंदाबाद की सदाए बुलंद करते हुए जुलूस कल्लन शाह तकिया से रवाना हुआ और कर्बला की जानिब कूच कर गया। लिप्पन त्रिमोहानी, अहमदगंज गजिया, चौरी रोड, पायल टाकिज मलिकाना, पचभैया, गोरियाना, जमुंद, अंबर नीम, कटरा बाजार व गोला मंडी पहुंचकर वहा पर बने कर्बला में बारी-बारी से सभी ताजिया को ठंडा किया गया। जुलूस के सबसे आगे अलम का जुलूस चल रहा था। वही उसके पीछे बाजार सरदार खां के अखाड़े में शामिल खिलाड़ी या हुसैन-या हुसैन, हुसैन जिंदाबाद के नारे को बुलंद करते हुए चल रहे थे। वही उसमें शामिल खिलाड़ियों द्वारा रास्ते में भी कला कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया जा रहा था। मोहर्रम के मद्देनजर नगर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी विशाल सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ.मीनाक्षी पहुंचे। जहां पर उनके द्वारा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ.मो.अतहर अंसारी, जमील अंसारी, नूरैन खां, हाफिज अशफाक रब्बानी, साबिर अंसारी, बेचन उस्ताद, नसरुल्लाह सलमानी, दानिश सिद्दिकी, हाजी वलीउल्ला खां, सलाउद्दीन अंसारी मल्लू, आजम बेग, इजहार अहमद, सुनील राईन, बदरे आलम, मुशीर इकबाल, जावेद खां, नेहाल खां, रईसू खां आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।
इनसेट
दरोपुर का ताजिया रहा आकर्षक का केंद्र
नगर दरोपुर मोहल्ले के कलाकारों ने ब्लू व सिल्वर कलर में नक्काशीदार और बहुत ही खूबसूरत ताजिया को बनाया गया था। जो पूरे जुलूस में आकर्षण का केंद्र रहा। वह ताजिया बरबस ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था। ताजिया बनाने में की गई कलाकारी का सभी ने तारीफ की। वही नगर के स्टेशन रोड बेलाल मुसाफिर खाना, बंधवा नई बस्ती सहित अन्य कई मोहल्ले के युवकों द्वारा भी नक्काशीदार ताजिया को बनाया गया था। उसकी भी लोगों द्वारा तारीफ की गई। उन मोहल्ले के ताजिया को देख अकीदतमंद शहीदा-ए-कर्बला को खेराज-ए-अक़ीदत पेश कर रहे थे।
इनसेट
पूर्व सांसद डॉ.युसूफ बेग मंच द्वारा बांटे गए इनाम
नगर के पायल टाकिज पर स्थित एमए समद इंटर कालेज के पास पूर्व सांसद स्व.डॉ.युसूफ बेग एकता मंच द्वारा कैंप लगाया गया। जहां से गुजरने वाली हर ताजियादार को विधायक जाहिद बेग द्वारा इनाम दिया जा रहा था। वही बेहतरीन फन-ए-सिपाहगिरी का मुजाहिरा करने वाले खिलाड़ी भी इनाम से नवाजे गए। कैंप में शायर फैयाज भदोहवी, अशफाक कामिल, सैयारे कमर, हाजी आजाद खां, जावेद आसिम, नेहाल हबीबी आदि ने शोहदा-ए-कर्बला की शान में अशआर पढ़ नजरान-ए-अकीदत पेश किया। इस मौके पर इश्तियाक डायर, अलीशेर खां, राशिद बेग, इश्तियाक उर्फ छेदी, गुलाब राईन, टोनी मंसूरी, आदिल सिद्दीकी, बदरे आलम, हाजी सुहैल अंसारी, राजकुमार यादव, अकबर अली अंसारी, मुख्तार हाशमी, राजकुमार यादव, अयूब अंसारी, मनोज यादव, निजाम मंसूरी व हैदर मंसूरी आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।