महंत राजूदास और स्वामी प्रसाद मौर्य के बीच हुई भिड़ंत,एक दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप
यूपी की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर के एक होटल में बुधवार महंत राजूदास और सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों के समर्थक भी आमने-सामने आ गए हैं और उनके बीच हाथपाई भी हो गई।मौजूद पुलिसकर्मियों ने मामले को शांत कराया। इस घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।बता दें कि, गोमतीनगर के एक बड़े होटल में एक न्यूज चैनल की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें स्वामी प्रसाद मौर्य और महंत राजूदास पहुंचे थे। इस दौरान दोनों आमने—सामने आ गए और उनके समर्थक भी एक दूसरे के सामने आ गए।इस दौरान दोनों तरफ से नारेबाजी शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि, नारेबाजी के दौरान ही राजूदास व स्वामी प्रसाद मौर्य भी आपस में भिड़ गए। मौर्य के समर्थक व राजूदास के साथ मौजूद संत भी भिड़ गए। मारपीट होने लगी। पुुलिस कर्मियों ने किसी तरह से मामला शांत करवाया। दोनों पक्षों को वहां से हटवाया।