केशव प्रसाद मौर्य कुंठित व कन्फ्यूज, सपा नेता ने कसा तंज

Keshav Prasad Maurya frustrated and confused, SP leader took a jibe

लखनऊ, 20 जुलाई: समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी उदयवीर सिंह ने भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को कुंठित और कन्फ्यूज व्यक्ति बताया। यह तंज उन्होंने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के उस बयान पर कसा, जिसमें मौर्य भाजपा संगठन को सरकार से बड़ा बता रहे थे।वह व्यंग्यात्मक शैली मे कहते हैं, “केशव जी कन्फ्यूज और कुंठित व्यक्ति हैं। उनकी कुंठा इसलिये है कि उनके जो सपने थे, वह पूरे नहीं हो पाए और कन्फ्यूज इसलिये हैं कि वह तय नहीं कर पा रहे हैं कि वह पार्टी के अंदर विरोध करें या शांत हो जायें।“

वह आगे कहते हैं, “वह विरोध तो करते हैं, लेकिन जब पार्टी से डांट पड़ जाती है, तो चुप हो जाते हैं। वह इसी झूले पर झूल रहे हैं। विरोध करें कि वफादार रहें? इसलिये उन्हें अपना कन्फ्यूजन दूर करना चाहिए। सावन के महीने में बयानबाजी न करके भोले बाबा का ध्यान करें। वह सुबह कुछ बोलते हैं, शाम को कुछ और बोलते हैं। उन्हे सोच समझकर बोलना चाहिये और अपनी बात पर टिकना चाहिये।“

इसके बाद सपा नेता उदयवीर सिंह केशव प्रसाद मौर्य के उस बयान पर भी बोले, जिसमें उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ने कहा था कि “भोले बाबा का दिन है, आप भी कांवड़ लेकर जाइये। लोक में और परलोक में सब जगह सुधार होगा। सपा वालों को कांवड़ लेकर जाना चाहिये।“

इस पर सपा नेता ने चुटकी लेते हुए केशव प्रसाद मौर्य की ही भक्ति को संदिग्ध बता दिया। उन्होंने कहा, “भोले बाबा के यहां पक्ष और विपक्ष नहीं होता है। भोले के भक्त होते हैं, और हम सब भक्त हैं. केशव जी की खुद की भक्ति संदिग्ध हैं। उन पर तरह-तरह के आरोप और मुकदमें लगते रहे हैं। जब आप प्रयागराज के लोगों से पूछेंगे, तो आपको पता लग जायेगा, इसलिये वह ज्ञान न दें। इसमें केशव जी की किसी भी सलाह की जरूरत नहीं हैं। जरूरत पड़ेगी तो हमारे धर्म गुरु मौजूद हैं।“

इसके बाद हरियाणा चुनाव में कांग्रेस और सपा गठबंधन के सवाल को उन्होंने दोनों पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व पर डाल दिया। वह कहते हैं, “कांग्रेस की नेशनल लीडरशिप सपा की नेशनल लीडरशिप के संपर्क में रहती है। उस स्तर पर तय होता है कि किस राज्य में किस पार्टी से गठबंधन होगा। इस मामले में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष की जब भी कांग्रेस पार्टी की लीडरशिप से बात होगी तो सूचित कर दिया जायेगा।“

Related Articles

Back to top button