आजमगढ़:बिजली कटौती के खिलाफ फूलपुर अधिशाषी अभियंता कार्यालय पर हुआ किसान सत्याग्रह

Farmer Satyagraha held at Phulpur Executive Engineer Office against power cuts

आजमगढ़ से रोशन लाल की खास रिपोर्ट

आजमगढ़
बिजली कटौती के मुद्दे पर फूलपुर अधिशाषी अभियंता कार्यालय पर किसानों का सत्याग्रह हुआ. किसान नेताओं ने मुख्य अभियंता को संबोधित पांच सूत्रीय मांगपत्र सौंपा.किसान नेताओं ने कहा कि रोपनी और सूखे की स्थिति को देखते हुए 24 घंटे बिजली की सप्लाई सुनिश्चित की जाए. अघोषित विद्युत कटौती बंद किया जाए. जले ट्रांसफार्मरों को तत्काल बदला जाए. फूलपुर टाउन एरिया और ग्रामीण क्षेत्रों के जर्जर केबलों और तारों को बदला जाए. अधिकांश क्षेत्रों में लो वोल्टेज की समस्या के चलते ट्यूबेल नहीं चल पा रहे हैं. लो वोल्टेज की समस्या को दूर किया जाए.किसान सत्याग्रह में पूर्वांचल किसान यूनियन महासचिव वीरेंद्र यादव, आजाद समाज पार्टी मंडल अध्यक्ष अब्दुल्लाह खान, सोशलिस्ट किसान सभा महासचिव राजीव यादव, सुंदर मौर्या, सौरभ यादव प्रधान, विक्की बौद्ध, नवीन, महेंद्र, सुरेंद्र, अजय आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button