प्राकृतिक पेंट के प्लांट का नगर पालिका अध्यक्ष ने किया पूजन ।
जिला संवाददाता, विनय मिश्र।
बरहज नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत
मां गौ शक्ति समूह की महिलाओं द्वारा गाय के गोबर से खादी प्राकृतिक पेंट के प्लांट का पूजन अर्चन नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल के द्वारा किया गया पूजन के उपरान्त , प्लांट को संचालित किया गया जिसमें 30 से 40 महिलाएं कार्य कर रही है इस परियोजनाओं से महिलाओं के लिए रोजगार का सृजन किए जाने का सार्थक प्रयास नगर पालिका द्वारा किया गया है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी परियोजना के अंतर्गत निर्मित पेट को नगर के अंदर वं बाहर विक्रय कर प्लांट से होने वाले लाभांस से गौ संरक्षण एवम गौशाला का विकास किया जाएगा।