Azamgarh news:AIMIM के जिला सचिव बने अनिल जैसवार व डॉ.मूसा खान बने ब्लॉक अध्यक्ष,दर्जन भर से ज्यादा कार्यकर्ताओं को मिली नई जिम्मेदारी

 

आजमगढ़ । एआईएमआईएम (AIMIM) पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी शुरू कर दी है । पार्टी ने जनपद में अपने सक्रिय कार्यकर्ताओं को संगठन में नई जिम्मेदारी दी है । बिलरियागंज बाजार में आयोजित एक कार्यक्रम में गोपालपुर विधानसभा अध्यक्ष शेख अब्दुल्ला (बिंदवल) ने संगठन को मजबूती देने के लिए जहां पूर्व प्रधान व महा प्रधान पति अनिल जैसवार को जिला सचिव बनाया है । वहीं बिलरियागंज ब्लॉक का अध्यक्ष डॉक्टर मूसा खान को बनाया है । इसके अलावा सदरे आलम उर्फ गुड्डू को विधानसभा संगठन मंत्री, अशरफ अली को नगर संगठन मंत्री, दिनेश राम पूर्व प्रधान को विधानसभा अध्यक्ष SC समाज का अध्यक्ष बनाया है । वहीं सोहेल अंसारी को विधानसभा महासचिव, हाफिज फहीम को नगर महासचिव, अंजर ओवेसी को विधानसभा में सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है । इसके अलावा इमरान अहमद को नगर सचिव, अवूसाद उर्फ पप्पू को नगर सचिव, शमशाद को नगर उपाध्यक्ष, अबू सालेह को यूथ अध्यक्ष विधानसभा का प्रवक्ता नियुक्त किया है । विधानसभा अध्यक्ष ने शेख अब्दुल्ला ने कहा कि अनिल जैसवार SC समाज का बड़ा चेहरा है और काफी तेजतर्रार हैं, इसलिए इनको बड़ी जिम्मेदारी जिला सचिव की दी गई है, इसके अलावा जिन लोगों को संगठन में जिम्मेदारी दी गई है, वे सभी लोग पार्टी के समर्पित कार्य करता है । कहा कि हमें विश्वास है कि जितने लोगों को संगठन में जिम्मेदारी मिली है । वह तन मन धन से एआईएम आईएम पार्टी को बढ़ाने का कार्य करेंगे ।

Related Articles

Back to top button