औचक निरीक्षण में छह सफाईकर्मी अनुपस्थिति मिले

 

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

 

 

 

बलिया ब्यूरो

विकास खंड बेलहरी के सातों न्याय पंचायतों में सफाई अभियान के तहत एक-एक गांव को सफाई करने के लिए चयन किया गया है, ताकि संचारी रोगों को रोका जा सके। सभी ग्राम पंचायतों में सफाई के लिए रोस्टर बनाया गया है। इसमें न्याय पंचायत में तैनात सभी सफाईकर्मी एक गांव में जाते हैं और सुबह सात बजे से दो बजे तक सफाई करते हैं। डीपीआरओ श्रवण कुमार सिंह नीरूपुर पंचायत भवन पहुंचे। यहां मानक से कम सफाईकर्मी मिले। उसके बाद वे भरसौता गांव पहुंचे। वहां भी सफाईकर्मी अनुपस्थिति थे। इस बाबत एडीओ पंचायत मनोज गुप्ता ने बताया कि नीरूपुर में चार व भरसौता में दो सफाईकर्मी अनुपस्थिति पाए गए

Related Articles

Back to top button