दूसरे दिन भी राजभर बस्ती में नहीं जले चूल्हे

 

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

बलिया ब्यूरो

गड़वार थाना क्षेत्र के नराव गांव निवासी तीन युवकों की सड़क दुर्घटना में बुधवार को हुई मौत से पूरे गांव में कोहराम मचा रहा। दूसरे दिन बृहस्पतिवार को भी राजभर बस्ती में चूल्हे नहीं जले। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने दाह संस्कार किया। मौत की खबर से आसपास के गांव में भी मातम पसरा रहा।

नरांव निवासी तीनों दोस्त एक ही बाइक पर सवार होकर अजेश राजभर की रिश्तेदारी नगरा थाना क्षेत्र के परसियां मुहम्मदपुर गए थे। बुधवार को घर वापस आते समय बछईपुर बड़वा चट्टी के पास रोडवेज बस से बाइक की आमने सामने भिड़ंत होने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

Related Articles

Back to top button