सपा को लगा बड़ा झटका,दारा सिंह चौहान ने दिया विधायकी से इस्तीफा
यूपी में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. सपा से विधायक दारा सिंह चौहान ने शनिवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को भेजे गए पत्र में उन्होंने इस्तीफे की पेशकश की. बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी छोड़ सपा में शामिल हुए दारा सिंह चौहान एक बार फिर भाजपा में शामिल हो सकते हैं. अटकले लगाई जा रही हैं कि वो बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं.बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले दारा सिंह चौहान भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे. वहीं दारा सिंह ने मऊ के घोसी विधानसभा से जीत हासिल भी की थी. अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं इसी हफ्ते दारा सिंह चौहान की बीजेपी में ज्वॉइनिंग हो सकती है. 2024 लोकसभा चुनाव से जुड़ा होने के कारण राजनीतिक गलियारों में इसकी खूब चर्चा हो रही है.