Azamgarh news:पिकअप और स्कॉर्पियो की जोरदार टक्कर में दो की मौत,अंतिम संस्कार से लौट रहे 19 घायल
आजमगढ़:मऊ जिले के दोहरीघाट कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार रात स्कॉर्पियो और पिकअप की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों वाहनों में सवार 21 लोग घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार को दौरान दो लोगों की मौत हो गई। सभी घायल आजमगढ़ जिले के रौनापार और महाराजगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।महाराजगंज थाना क्षेत्र के आराजी अमानी गांव में किसी की मौत हो गई थी। 16 लोग पिकअप पर सवार होकर दोहरीघाट अंतिम संस्कार में गए थे। अंतिम संस्कार के बाद पिकअप सवार वापस लौट रहे थे। वहीं रौनापार थाना के गागेपुर गांव के पांच लोग शादी की सामान लेने दोहरीघाट बड़हलगंज जा रहे थे।दोहरीघाट कोतवाली के चिड्यूटीडांड के पास दोनों वाहनों में आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में स्कॉर्पियो सवार रौनापार थाना क्षेत्र के गागेपुर मठिया गांव निवासी रामशरण साहनी, गौरव, सिटू, धर्मेंद्र और सतीश और पिकअप सवार महराजगंज के अरजी अमानी गांव निवासी रामाश्रय, फूलबदन, अमन, आलोक, सनी, बुद्धसेन, सचिन, गुलशन, सूरज, जगदीश, सूरज, अजय, दीप, सोनू, मनीष घायल हो गए। सभी को अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान रामाश्रय और फूलबदन की मौत हो गई। सूचना पर दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।