Azamgarh news:DM -SP ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण

डीएम विशाल भारद्वाज और एसपी अनुराग आर्य ने गुरुवार को आजमगढ़ जिला जेल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जेल में सब कुछ ठीक-ठाक मिला। अधिकारियों ने जेल प्रशासन को निर्देशित किया कि व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखें। जिला कारागार के निरीक्षण में अक्सर कुछ न कुछ आपत्ति जनक सामग्री मिलती थी।इसे देखते हुए गुरुवार को डीएम और एसपी ने जेल पर अचानक पहुंच कर निरीक्षण किया। इस दौरान जेल प्रशासन में खलबली रही। अधिकारियों ने जेल में पहुंच कर बैरकों की जांच की और बंदियों से मिल रही सुविधाओं के बाबत भी बात किया। डीएम विशाल भारद्वाज ने बताया कि औचक निरीक्षण में जेल में कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है। सबकुछ सामान्य ही रहा।इस दौरान जेल प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। जिसमें बंदियों के लिए अनुमन्य सुविधाएं मुहैया कराया जाना प्रमुख है। इसके साथ ही जेल में मोबाइल न चलने पाए और किसी भी तरह की आपत्तिजनक सामग्री किसी भी हाल में न पहुंचने पाए।एसपी ने जेल प्रशासन को निर्देशित किया कि जेल में मोबाइल का प्रयोग किसी भी हाल में न होने पाए इस पर विशेष तौर से नजर रखे। इसके साथ ही बंदियों से मिलने आने वालों का भी रिकॉर्ड रखा जाए।

Related Articles

Back to top button