यूपी के नोएडा में अवैध इमारत पर चला बुलडोजर,आगे भी जारी रहेगी करवाई

Bulldozer ran on illegal building in Noida, action will continue further

नोएडा,( उत्तर प्रदेश) नोएडा प्राधिकरण ने अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाकर सलारपुर में अतिक्रमण को ध्वस्त किया। प्राधिकरण की टीम वर्क सर्किल-8 की अगुवाई में दो जेसीबी और 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी के साथ सलारपुर पहुंची थी।नोएडा प्राधिकरण ने कुछ दिन पहले ही यहां पर हो रहे अवैध निर्माण को चिन्हित किया था और उसके बाद यह कार्रवाई शुरू हुई है। अधिकारियों के मुताबिक आगे लगातार यह कार्रवाई जारी रहेगी।

दरअसल, दो दिन पहले ही नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम. ने सलारपुर का दौरा किया था। यहां खसरा संख्या 595, 596, 601 से 609, 723 से 752, 779, 780 पर अवैध निर्माण है। इनमें से कुछ खसरों पर रिहायशी इमारत का निर्माण किया जा रहा था।

सोमवार को खसरा नंबर 780 पर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। इसी में एक इमारत को तोड़ने के लिए प्राधिकरण का दल सलारपुर पहुंचा। यहां इमारत की स्लैब, पिलर और बाउंड्री वॉल को तोड़ा गया।इस दौरान कुछ किसान नेता मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि ये आबादी की जमीन है। हालांकि, दस्तावेज दिखाने के बाद किसान नेता वापस लौट गए।बता दें कि पूरी इमारत को तोड़ा जाना है। ऐसे में लगातार इमारत को ध्वस्त करने का अभियान जारी रहेगा। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि दो घंटे तक बुलडोजर ने इमारत का काफी हिस्सा ध्वस्त किया है। कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

इसी तरह भंगेल में खसरा नंबर 217, 221, 223, 225, 226 है। हाजीपुर में खसरा नंबर 412 है। यहां इमारतों का निर्माण अवैध तरीके से किया गया है। इन सभी को प्राधिकरण की ओर से नोटिस जारी किया जा चुका है। सभी प्राधिकरण की अधिसूचित कब्जा प्राप्त जमीन है। इन पर अवैध निर्माण किया गया है। ऐसे में जल्द इन इमारतों को ध्वस्त किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button