कैम्प आयोजित कर 76 दृष्टिबाधित बच्चों का किया गया परीक्षण। 

 

जिला संवाददाता ,विनय मिश्र।

देवरिया, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अनुमति एवं बीएसए शालिनी श्रीवास्तव के निर्देश के क्रम में श्राफ आई हास्पिटल नई दिल्ली के चिकित्सकीय टीम के प्रतिनिधि राकेश कुमार एसिस्टेन्ट मैनेजर, प्रोजेक्ट प्रकाश, रानू प्रिया, सौम्या कौशल, सौरभ सिंह, विद्या प्रकाश के सहयोग से बीआरसी देवरिया सदर में दृष्टिबाधित बच्चों का जांच किया गया, जिसमें कुल 76 बच्चों का परीक्षण किया गया। सर्जरी के लिए 19 एवं चश्मे के लिए 12 बच्चों को चिन्हित किया गया।

जिला समन्वय समेकित शिक्षा ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया गया कि दृष्टिबाधित बच्चों के नेत्र परीक्षण के लिए यह कैम्प श्राफ आई हास्पिटल नई दिल्ली द्वारा आयोजित किया गया है, इसमें देवरिया सदर नगर क्षेत्र, भलुअनी, रामपुर कारखाना, पथरदेवा, तरकुलवा, बरहज के दृष्टिबाधित बच्चें शामिल हुए हैं। सभी बच्चों का परीक्षण टीम द्वारा किया गया है। जो बच्चे चश्में के लिए उपयुक्त पाये गये है, उनका चश्मा बनकर कार्यालय को प्राप्त होगा। इसके बाद चश्मा स्पेशल एजूकेटर के माध्यम से बच्चों तक पहुॅचा दिया जायेगा। जो बच्चे सर्जरी के चिन्हित हुए हैं, उन्हें श्राफ आई हास्पिटल नई दिल्ली बुलाया गया है। जिनका सर्जरी के लिए पुनः विधिवत परीक्षण किया जायेगा। उनका निःशुल्क सर्जरी दवा एवं रहने की सुविधा हास्पिटल द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। इससे बच्चों में दिनचर्या एवं शिक्षा व्यवस्था में जुडने में पूरा पूरा सहयोग प्राप्त होगा।

इस मौके पर स्पेशल एजूकेटर राजाराम दूबे, नीलम, ओमकार पाण्डेय, संतोष पाण्डेय, राम प्रसाद पाठक, संदीप सिंह, सुधा, रेनू, अमित सिंह, विनोद गौतम, मणिन्द्र सिंह, संगीता दीक्षित, प्रतिभा यादव, रेनू पाण्डेय उपस्थित रह कर कैम्प में पूर्ण सहयोग प्रदान किया।

Related Articles

Back to top button