काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ पर गुंजा क्रांतिकारियों की यादें : देश की स्वतंत्रता दिलाने में क्रांतिकारीयों ने हंसते-हंसते चूम लिया फांसी का फंदा,दारा सिंह चौहान कारागार मंत्री 

 

 

रिपोर्ट सुरेश पांडे

दुल्लहपुर गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के धामूपुर शहीद पार्क में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वर्चुअल के साथ परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद के पार्क में गुंजा क्रांतिकारियों यादें। सर्वप्रथम जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देशन में शहीद वीर अब्दुल हमीद पार्क एक से बढ़कर एक व्यवस्था कराई गई थी। 10:20 पर कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान का काफिला शहीद पार्क पहुंचा। जहां परमवीर चक्र वीर शहीद वीर अब्दुल हमीद और उनके पत्नी रसूलन बीबी के प्रतिमा पर मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उसके बाद शहीद स्मारक पर मुख्य अतिथि ने पुष्प चक्र अर्पित किए। इस मौके पर जिला सूचना विभाग के अधिकारियों ने मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि तथा महावीर चक्र विजेता शहीद रामउग्रह पांडे की पुत्री सुनीता पांडे सहित कई शहीद परिवार को अंगवस्त्र मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। तथा वीर अब्दुल हमीद के पुत्र जुनैद आलम ने मुख्य अतिथि को कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान को शहीद वीर अब्दुल हमीद की तस्वीर भेंट किया। इस मौके पर मां शारदा चिल्ड्रेन पब्लिक इंटर कॉलेज जलालाबाद,अर्श पब्लिक इंटर कॉलेज दुल्लहपुर और हथियाराम कंपोजिट विद्यालय के छात्राओं ने एक से बढ़कर एक राष्ट्र गीत, वह स्वागत गीत गया।इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि अभी लोग काकोरी कांड के नाम से लोग जानते थे। यह काकोरी कांड में ब्रिटिश हुकूमत की के शासन को चकनाचूर करने के लिए काकोरी ट्रेन के खजाने को लूटकर शासन को चुनौती देने के साथ ही उनसे लड़ने के लिए हथियार की जरूर को पूरा करने के लिए खजाना को क्रांतिकारियों ने लूटा लेकिन एक चादर के चलते क्रांतिकारियों को अंग्रेजों ने पकड़ लिया और क्रांतिकारीयों ने हंसते-हंसते देश को आजादी दिलाने लाने के लिए फांसी का फंदा को चूम लिया जो आज भी मिसाल कायम है। धन्य है मेरे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काकोरी कांड को काकोरी ट्रेन एक्शन की 100 वर्षगांठ मनाने का निर्देश दिया और पूरे देश में मनाया जा रहा है। अब तक इतिहास के पन्नों में पहली बार हुआ है कि जो काकोरी ट्रेन एक्शन की सभी वर्षगांठ भव्य तरीके से मनाई जा रही है और स्वतंत्रता सेनानी, शहीद के परिवारों को भी सम्मानित किया जा रहा है। कारागार मंत्री ने कहा कि धन्य वह माँ जो अपने वीर सपूतों को फांसी के फंदे पर चढ़ते हुए हंसते-हंसते देखा होगा। आज एक बच्चा बिछड़ जाता है तो मां की कलेजा थम जाती है धन्य है वह मां जिन्होंने देश के लिए अपने सपूतों को खोया मैं उन्हें नमन करता हूं। उन्होंने कहा की गाजीपुर जनपद शहीदों की और वीर सपूतों के नाम से पूरे विश्व में विख्यात है। जिसका एसपी डॉक्टर ईरज राजा ने ऐसे फिर सपूतों के बारे में जाना और शहीदों के परिवार के लिए एक अलग से सेल खोलने का भी ऐलान किया है। जहां शहीद के परिवारों की सुनवाई तत्काल अलग सेल से हो जाएगी।

 

जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कहा कि पाक के नापाक मंसूबों को परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद ने अपने आरसीएल गन से पैटर्न टैंक को तोड़कर पाक के घमंड को चकनाचूर कर दिया। और सन 1965 भारत-पाकिस्तान के युद्ध में भारत की विजय हुई। ऐसी शहीदी धरती पर आकर हम धन्य हो गए और आने वाले पीढ़ियों से अपील करते हैं कि राष्ट्र प्रेम हर लोगों के दिलों में हो।

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा ने कहा की जब मेरा गाजीपुर में पोस्टिंग हुआ तो मैंने सर्च किया तो सबसे पहले शहीद वीर अब्दुल हमीद का नाम आया जो हमने पाठ पुस्तकों में पढ़ा था उसे जिले और स्थान पर आकर मैं धन्य हो गया।सरहदों के हिफाजत करने के लिए सैनिक अपने प्राणों के कुर्बानियां दे दिए। ऐसे सैनिकों के परिवारों के लिए गाजीपुर में एक अलग से पुलिस सेल खोला जाएगा जिसमें सैनिकों की परिवार की सुनवाई त्वरित होगी। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, ब्लॉक प्रमुख इंदु देवी, मुख्य विकास अधिकारी संतोष वैश्य, उप जिलाधिकारी कमलेश सिंह, खंड विकास अधिकारी संजय गुप्ता,प्रधान सिकानू राम, राजकमल, फैज अहमद, डीपीआरओ अंशुल कुमार, हरकेश यादव, रोशन लाल, हरेंद्र यादव, मनोज सिंह, राधेश्याम यादव, श्रवण सिंह, तहसीलदार लाल जी विश्वकर्मा, राजीव रंजन नायब तहसीलदार, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज यादव, दीपक चौरसिया, प्रबंधक बृजेश मौर्य, प्रबंधक लाल जी सिंह यादव,नगीना यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button