गढ्ढा युक्त सड़क को लेकर युवा शक्ति क्रांति सेना के जिलाध्यक्ष ने सीएम से किया शिकायत
अब सिर्फ सरकार व प्रशासन को ही नहीं बल्कि स्थानीय निवासियों को भी मुंह चिढ़ाने लगी हैं यहां की जर्जर सड़कें
रिपोर्ट सुरेश पांडे
गाजीपुर। करंडा क्षेत्र अंतर्गत चोचकपुर बाजार से लेकर चाड़ीपुर तक गढ्ढा युक्त सड़क को लेकर युवा शक्ति क्रांति सेना के जिलाध्यक्ष अमित उपाध्याय ने सीएम से शिकायत कर सड़क पर गढ्ढा भरकर सड़क दुरूस्त कराने का मांग किया है।
जिलाध्यक्ष अमित उपाध्याय ने बताया कि ऐसा लगता है कि चोचकपुर से चाड़ीपुर तक खराब सड़क की दुर्दशा की तरफ कभी कोई भी जनप्रतिनिधि या सरकारी विभाग ध्यान नहीं देगा।
न जाने इसके पीछे क्या वजह है कि जिला प्रशासन से लेकर किसी जनप्रतिनिधि द्वारा भी यहां की सड़कों के तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सड़क पर बड़ी -बडी़ गढ्ढा होने के कारण आये दिन राहगीर चोटिल हो रहे हैं। यहां जर्जर हो चुकी सड़कें अब जनप्रतिनिधियो को ही नहीं बल्कि यहां के निवासियों को भी मुंह चिढ़ाकर सौतेले व्यवहार का तंज कसने लगी हैं। स्थिति ये है कि चाहे यहां के विधायक हों, लोकसभा के सांसद हों, जिला पंचायत अध्यक्ष हों या खुद अधिकारी हों, एक बेहतर सड़क के निर्माण के लिए किसी के कानों पर जूं तक नहीं रेंगता दिखाई दे रहा है।
जिलाध्यक्ष ने सीएम सहित संबंधित अधिकारियों से शिकायत कर सड़क दुरुस्त कराने की मांग किया है।