आजमगढ़ में आठ लाख की शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,चंडीगढ़ से बिहार में करते थे तीन गुनी कीमतों पर तस्करी

रिपोर्ट:आफताब आलम

आजमगढ़ जिले की देवगांव कोतवाली पुलिस ने बुधवार की रात जांच के दौरान एक पिकअप में सामानों के बीच छुपा कर रखी गई आठ लाख रुपये कीमत की शराब को बरामद किया। शराब को हरियाणा से बिहार ले जाया जा रहा था। इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को भी गिरफ्तार किया।सीओ लालगंज मनोज रघुवंशी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि हरियाणा से भारी मात्रा में शराब बिहार जाने वाली है। इस सूचना पर स्वाट टीम व देवगांव कोतवाली पुलिस ने अकबरपुर-तरफकाजी हाईवे मार्ग पर बुधवार की रात चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। कुछ ही देर में घरेलू सामान लदा एक पिकअप आता हुआ दिखायी दिया। पुलिस ने उसे रूकने का इशारा किया तो चालक डिवाइडर पर वाहन को चढ़ा कर भागने का प्रयास किया। इस दौरान पिछला टायर फट गया। इसके बाद वाहन में सवार दो लोग उतर कर भागने का प्रयास किए। जिन्हें पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर पिकअप में लदे घरेलू सामान के बीच भारी मात्रा में शराब छुपा कर रखी मिली। पकड़े गए शराब कारोबारियों ने पूछताछ में अपना नाम सुनील कुमार निवासी रूपावास थाना नाथोसारी चोट्टा व विकास सोरण निवासी कोथकला थाना मिर्जापुर जिला सिरसा प्रांत हरियाणा बताया। दोनों ने यह भी बताया कि वे बरामद शराब छुपा कर बिहार ले जा रहे थे। बरामद शराब की कीमत आठ लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने दोनों का चालान कर दिया है।

Related Articles

Back to top button