Azamgarh news:पुरानी पेंशन बहाली को लेकर उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने जनपद में पेंशन शंखनाद रैली की सफल बनाने को भरी हुंकार
रिपोर्ट:आफताब आलम
Azamgarh:पुरानी पेंशन बहाली को लेकर उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष क्रांति सिंह मुखर हो गये है उन्होंने उत्तर प्रदेश के सभी जनपद में पेंशन शंखनाद रैली का आह्वान किया है।उक्त बातें वे बृहस्पतिवार को जनपद आजमगढ़ के ब्लॉक मुहम्मदपुर में पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारियों से पेंशन शंखनाद रैली को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क के दौरान कही, उन्होंने बताया कि 14 जनवरी को जौनपुर में सभी विभागों के कर्मचारियों की संयुक्त पेंशन शंखनाद रैली को सफल होने के बाद अब प्रदेश में सभी विभागों के कार्यरत कर्मचारी शिक्षक पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी का संयुक्त पेंशन शंखनाद रैली की जाएगी। दुसरी रैली बरेली जनपद में तथा तीसरी आजमगढ़ जनपद में की जाएगी। जिसमें विभागों के कर्मचारी व संगठन के लोग रहेंगे। लेकिन सब का बैनर एक होगा जिसका नाम रहेेगा ,पुरानी पेंशन शंखनाद संयुक्त रैली , उन्होंने बताया कि कर्मचारी जीवन भर जीवन भर सरकार की सेवा करता है और पेंशन ही बुढ़ापे का सहारा थी उसको भी सरकार ने बंद कर दिया। वर्ष 2004 में केंद्र की सरकार ने पुरानी पेंशन खत्म कर कर्मचारियों के पेट में छुरा भोकने का कार्य किया, वही वर्ष 2005 में उत्तर प्रदेश में मुलायम की सरकार ने उत्तर प्रदेश में कर्मचारियों को पेंशन को खत्म उनके पीठ में छुरा भोकने का कार्य किया । लेकिन अब कर्मचारी चुप नहीं बैठने वाला है सभी विभागों के कर्मचारी अब एकजुट होकर एक बैनर तले अपनी ताकत को दिखाएंगे और पुरानी पेंशन बहाली के लिए जनपद स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक लड़ाई लड़ेंगे इस अवसर पर मुख्य रूप से मुहम्मदपुर ब्लॉक सुरेश कुमार,कर्मचारी मालचंद , बरकत अली , सरवन ,एहरार, बृजेश सिंह पटेल, लहरू आदि लोग उपस्थित थे