Azamgarh news:अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड द्वारा ठेकमा बाजार में 21 सामूहिक दुकानें कराई गई निर्मित

रिपोर्ट: आफताब आलम

आजमगढ़ जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) शशांक सिंह ने बताया कि कार्यालय उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 द्वारा वर्ष 1986-87 में विकासखण्ड ठेकमा के ठेकमा बाजार में विभाग द्वारा सामूहिक दुकानें निर्मित कराई गयी थी, जिसमें दुकान संख्या-21 श्यामबली पुत्र नगई, निवासी ग्राम टियरी मनीराम, पो0-विठुवा, विकासखण्ड-ठेकमा, तहसील लालगंज, जनपद आजमगढ़ के नाम से आवंटित की गयी थी। श्यामबली द्वारा उपरोक्त दुकान को चलाने में असमर्थता व्यक्त करते हुए किसी अन्य जरूरतमंद के नाम आवंटित करने हेतु अनुरोध पत्र दिया गया है।उपरोक्त के सम्बन्ध में जनपद आजमगढ़ के ऐसे अनुसूचित जाति के व्यक्ति जो गरीबी रेखा के नीचे निवास करते हों व अपना व्यवसाय करना चाहते हों तथा उपरोक्त दुकान संख्या-21 को अपने नाम आवंटन कराने के इच्छुक हों, से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं,आवेदन करने हेतु अपने समस्त अभिलेखों के साथ कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास)/पदेन जिला प्रबन्धक, उ०प्र० अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 श्रम विभाग के बगaल, कस्तूरी भवन राहुल नगर (मड़या) में किसी कार्यालय सहायक से जानकारी प्राप्त कर सामूहिक ग्रामीण दुकान सं0-21 को अपने नाम आवंटित कराने हेतु दिनांक-23 जुलाई 2023 तक आवेदन किया जा सकता है। उपरोक्त तिथि के बाद आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button