Azamgarh news: तीन गोवंशीय पशु का कटा सिर मिलने से मचा हड़कंप, निजामाबाद पुलिस पहुंचकर सिर को जमीन में दफनवाया

रिपोर्ट:अशोक विश्वकर्मा/राहुल पांडे

उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले से गोकशी का मामला सामने आया है। जहां पर गौकशों ने गोवंशों को काटकर मार दिया और उसका कुछ मांस और तीन मुंडी नदी में फेंक दी।नदी में मुंडी और मांस मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मांस को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए लैब में भेजकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है।मिली जानकारी के अनुसार निजामाबाद थाना क्षेत्र के परसहा व बड़हरिया गांव से जुड़ा है। नदी में मांस के मुंडी देखकर गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने नदी में देखा तो उसमें पशुओं से की मुंडी और गौ मांस के टुकड़े नजर आए, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मांस को कब्जे में लेकर उसे लैब में परीक्षण के लिए भेज दिया है। हालांकि गोकशी की सूचना से गांव में सनसनी फैल गई है।गांव में हुई गोकशी की घटना से चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। जिससे गांव में तनाव जैसी स्थित पैदा होती दिख रही है। हालांकि ग्रामीण पहले भी नदी में अवशेष आदि मिलने की बात कह रहे है। साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि गौकस पहले भी ऐसी घटना को अंजाम दे चुके हैं। इससे पहले भी कई मुकदमा दर्ज है। बताया जा रहा है कि रात के समय में गाय को काटा गया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।इम मामले को लेकर सीओ सदर ने बताया निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी अंतर्गत परसाहा व बडहरिया गांव के बीच नदी में मुंडी मिली है। इस को लेकर थाने को निर्देशित किया गया है कि संपूर्ण घटनाक्रम की जानकारी है। साथ ही वहां से मांस परीक्षण के लिए भेजा गया है, उन्होंने आगे बताया कि संपूर्ण घटनाक्रम की गंभीरता से छानबीन की जा रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button