Azamgarh news:तीन दिन बाद भी पोखरी में मिले युवक के शव का खुलासा करने में पुलिस के हाथ खाली,परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने का लगाया आरोप
रिपोर्ट:विवेकानंद पांडे
दीदारगंज – आजमगढ़:दीदारगंज थाना क्षेत्र के मीरअहमदपुर शाहजादा निवासी एक युवक विजय जैसवार पुत्र रामसिंगार का शव रविवार सुबह महमूदपुर गांव के पोखरी में उतराया मिला था । घटना को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है किंतु तीन दिन बाद भी घटना का खुलासा ना होने पर परिजन भयभीत एवं परेशान हैं। बुधवार को मृतक के परिवार के लोगों ने बताया कि मृतक विजय जैसवार 10 जुलाई सोमवार को अपनी माता के साथ मुंबई से आया था, बीते शुक्रवार को वह अमृतगंज (गुवाईं) बाजार में बने अपने मकान पर गांव के एक दोस्त के साथ गया था और घर नहीं लौटा। जिसका शव महमूदपुर गांव के पोखरी मिला। मृतक विजय के पिता रामसिंगार व चाचा जिलेदार ने बताया कि विजय की अमृतगंज (गुवाईं) बाजार में हत्या कर दी गई , जिसके सिर व आंख के ऊपर गंभीर चोट के निशान थे, हत्या के बाद मृतक विजय को किसी वाहन से शव को तीन किलोमीटर दूर महमूदपुर गांव के पोखरे में फेंक दिया गया, मृतक विजय का शव मिले तीन दिन बीत गए किंतु घटना का खुलासा नहीं हो सका, जिससे परिवार के लोग काफी भयभीत हैं, जिलेदार ने बताया कि पुलिस रविवार से तीन लोगों को थाने पर बैठाकर पूछताछ कर रही है किंतु घटना का खुलासा नहीं हो सका। वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष दीदारगंज नदीम अहमद फरीदी ने कहा कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा।